T Raja Singh Exclusive : अपने ऊपर लगे आरोपो को लेकर Hyderabad में BJP विधायक टी राजा सिंह ने News Nation से खास बातचीत में कहा, हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी शोभायात्रा निकालने की तैयारी हो रही थी, हमवने 45 दिन पहले ही पुलिस को एप्लिकेशन लगाया था कि हमे परमिशन दे, दुर्भाग्य देखिए 45 दिन दिनों कर हमारी पुलिस सोती रही, और रामनवमी के एक दिन पहले एक कॉन्सटेबल हमे एक लेटर लाकर देता है जिसमें यह लिखा था की आपकी परमिशन कैंसिल की जाती है.