मौसम शुक्रवार सुबह से बदला हुआ नजर आया। सुबह ही बादलों की टुकडि़यों ने आसमान को घेर लिया। मौसम में गर्माहट के चलते लोगों को पंखे और एसी चलाकर बैठना पड़ा। देर शाम तक मौसम ऐसा ही बना रहा। दोपहर में धूप के तीखेपन ने परेशान किया।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है। पिछले सप्ताह अजमेर सहित कई जिलों में बरसात और ओलावृष्टि हुई थी। मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बरसात होने की संभावना जताई है।