संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) की रिपोर्ट में 2 बातें सामने आई हैं. पहली ये कि भारत सबसे बड़ी आबादी वाला देश है और दूसरी बात कि यहां कामकाजी आबादी ज्यादा है. हाई क्वालिटी लेबर फोर्स की बदौलत चीन ने जो क्रांति दशकों पहले की, उससे कहीं बड़ा मौका अब भारत के पास है. मैन्युफैक्चरिंग से लेकर सर्विस सेक्टर में भारत कैसे बड़ा कमाल कर सकता है, देखिए पूरा एनालिसिस.