खाट पर खड़े होकर ऊंट ने किया नृत्य, लोगों में बना रहा आकर्षण का केंद्र , देखे वीडियो

Patrika 2024-04-22

Views 341

हनुमान जयंती मंगलवार को श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। जयंती की पूर्व संध्या पर सोमवार को शहर में ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान अखाड़ा से लेकर नगाड़ों तक का इंतजाम था। चारों ओर हनुमान जी के जयकारे लग रहे थे।

घोड़ी, ऊंट शोभायात्रा में आकर्षण के केंद्र

हनुमान जयंती महोत्सव समिति बाला किला ने दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के तहत सोमवार की शाम को शहर में बैंडबाजे के साथ ध्वज यात्रा निकाली। वंडर मॉल से यात्रा शुरू हुई। समिति अध्यक्ष महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा में 250 ध्वज वाहक श्रद्धालु, 2 हजार हनुमान भक्त, 5 घोड़ी, 2 ऊंट, 6 झांकियां, डीजे, मटका प्याऊ, आतिशबाजी, चक्रधारी हनुमानजी का भव्य रथ और अखाड़ा साथ चल रहा था। शोभायात्रा के होपसर्कस पर पहुंचने पर आतिशबाजी की गई। मुख्य आकर्षण खाट पर ऊंटनी का नृत्य व घोड़ी का नृत्य था। जिसे देखने के लिए भीड़ लगी रही। हनुमान भजनों पर नाचते-गाते श्रद्धालु प्रतापबंध तक पहुंचे। यहां से पैदल ही चक्रधारी हनुमान मंदिर पहुंचे। मंगलवार को रामधुनी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे होगा। इसके बाद भंडारा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा।

बगीची वाले हनुमान महाराज की ध्वज यात्रा आज निकलेगी
अकबरपुर के बगीची वाले हनुमान महाराज की शोभायात्रा 23 अप्रेल को सुबह 9 बजे केडलगंज से अकबरपुर के लिए रवाना होगी। इसमें 551 ध्वज पताकाएं, बैंड, डीजे, धमाल बैंड, प्याऊ, आधा दर्जन से अधिक झांकियां, आकर्षक रथ पर सवार होकर हनुमान महाराज शोभायात्रा में आएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS