राज्यपाल ने किए दर्शन दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव में पहुंच रहे लाखों भक्त मेहंदीपुर बालाजी. अंजनी पुत्र बालाजी महाराज का दो दिवसीय जन्मोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है। जिसके के तहत कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। सोमवार से शुरू हुए हनुमान जन्मोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बालाजी महाराज के जयकारों से आस्थाधाम गुंजायमान हो गया। राज्यपाल कलराज मिश्र और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस दोपहर को मेहंदीपुर बालाजी मंदिर पहुंचे। महंत नरेशपुरी महाराज ने राज्यपाल का स्वागत किया। राज्यपाल ने बालाजी महाराज के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। उन्होंने बालाजी महाराज को पंचमेवा का भोग लगाया। महंत नरेशपुरी महाराज ने राज्यपाल को पुष्प माला पहनाई। इसके बाद उन्होंने महंत निवास में पहुंचकर महंत नरेशपुरी महाराज से शिष्टाचार भेंट की। मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य आयोजन होंगे। 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात मेहंदीपुर बालाजी धाम में चल रहे दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव में देशभर के कई धर्मगुरु व लाखों भक्त सम्मिलित हो रहे हैं। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से ६०० से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दौसा जिला कलक्टर देवेंद्र कुमार यादव, एसपी रंजिता शर्मा, गंगापुर कलक्टर गौरव कुमार सैनी, एसपी सुजीत शंकर सहित दोनों जिलों के 600 से अधिक पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात है। सजावट से जगमगाया मंदिर मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आकर्षक सजावट की गई है। जिससे मंदिर जगमगा उठा है। देश के विभिन्न शहरों के कारीगरों ने आकर्षक सजावट की है। बाहर से आने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। गर्मी के मौसम के चलते छाया-पानी आदि के विशेष बंदोबस्त है।