नगर परिषद क्षेत्र में दो माह से सफाई व्यवस्था जिला प्रशासन की निगरानी के अभाव में बेपटरी हो गई है, जबकि पूर्व में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वार्डों के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए थे, वहीं कचरा उठवाने के लिए सफाई निरीक्षक से सम्पर्क करने पर कभी डीजल के लिए बजट नहीं होना तो कभी टीपर खराब बता कर इतिश्री की जा रही है, ऐसे में कचरा शहर में ही होने से ढेर लगे हुए है।