Patna Fire : Patna में होटल में आग से मरने वालों की संख्या बढ़ गई है, भीषण आग की वजह से 6 लोगों की जान गई है, फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है, घायलों का Patna के PMCG में इलाज चल रहा है, बता दें कि, Patna स्टेशन के पास के होटल में आग लगी थी.