रामदेवरा ग्राम पंचायत के सभी 7 मतदान केंद्रों पर 68.30 प्रतिशत मतदान हुआ। रामदेवरा ग्राम पंचायत में कुल 7 मतदान केंद्र बनाए गए, जिनमे कुल 7288 मतदाता में से 4978 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान केंद्र 64 मावा में कुल 616 में से 474 मत पड़े। इसी तरह मतदान केंद्र 80 में 1247 में से 822 मत, मतदान केंद्र 81 में 1167 में से 845, मतदान केंद्र 82 में 1283 में से 836, मतदान केंद्र 83 में 1189 में से 805, मतदान केंद्र 84 में 1278 में से 793,मतदान केंद्र 86 में 518 में से 403 मत पड़े।