Rahasya : Chhattisgarh के महासमुंद स्थित एक अनोखा मां चंडी का मंदिर है, इस मंदिर की खासियत है कि यहां जंगली भालू देवी मां की पूजा करने आते हैं, ऐसा कहा जाता है कि, एक बार के लिए इंसान पूजा करना भूल जाए, लेकिन ये भालू नहीं भूलते, आइए जानें इस मंदिर की मान्यता.