निगम किराए पर लेगा 10 डंपर, एक पोकलेन व एक्सकेवेटर

Patrika 2024-04-27

Views 854

सवा दो करोड़ की नई मशीन का भी नजर नहीं आ रहा असर

अजमेर. आनासागर झील को जलकुंभी मुक्त करने के लिए खरीद की गई सवा दो करोड़ रुपए की नई डीविडिंग मशीन भी उम्मीद के अनुरूप कारगर नजर नहीं आ रही। निगम प्रशासन ने जलकुंभी से निपटने के लिए अतिरिक्त संसाधनों की मांग की है। इसमें किराए पर 10 डंपर, एक पोकलेन व एक एक्सकेवेटर लिया जाएगा। झील के चारों ओर से एकसाथ जलकुंभी निकालने के प्रयास किए जाएंगे। इन अतिरिक्त संसाधनों के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मई के प्रथम सप्ताह में यह उपलब्ध हो जाने की उम्मीद है। निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा भी मामले में डेली अपडेट ले रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को जलकुंभी से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS