दूरबीन से दो सेमी का चीरा लगाकर ट्यूमर को निकालकर म​स्तिष्क के बंद रास्ते को खोला

Patrika 2024-04-29

Views 16

एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में झालावाड़ जिले के देवपुरा निवासी एक किशोरी का एंडोस्कोप (दूरबीन) की मदद से दो सेमी का चीरा लगाकर ट्यूमर को निकालकर म​स्तिष्क के बंद रास्ते को खोला गया। ऑपरेशन एक घंटे तक चला। यह सरकारी क्षेत्र में हाड़ौती व प्रदेश का संभवत: पहला सिंगल पोर्ट एंडोस्कोपिक थर्ड वेंट्रिक्यूलर ट्यूमर एक्सीजन ऑपरेशन है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS