देश में हर 10 में से 4 पॉलिसी होल्डर (Policy Holder ) को इंश्योरेंस क्लेम (insurance claim) के दौरान होती है परेशानी ये सामने आया है लोकल सर्किल्स (Local Circles) के एक सर्वे में. इसके मुताबिक पिछले 3 साल में 43% हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर्स (health insurance policyholders) को अपने क्लेम के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.