जैसलमेर जिला पुलिस ने वाहनों के शीशों पर काली फिल्में चढ़ाए जाने और बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। ऑपरेशन अनामिका के नाम से चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस व यातायात शाखा के कार्मिकों ने जगह-जगह ऐसे वाहनों को रुकवा कर उनके शीशों पर लगी काली फिल्मों को उतरवाया। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के अनुसार वाहनों के शीशों पर काली फिल्म लगाना अवैध है और वाहन के आगे व पीछे दोनों तरफ स्पष्ट अक्षरों में नम्बर लिखे होने चाहिए।