महावीर नगर स्थित महर्षि गौतम सामुदायिक भवन के सामने तीन दिन पहले मोबाइल से रील बनाने के दौरान एक किशोर (बाल अपचारी) ने देसी कट्टे से मनोहरथाना निवासी यशवंत नागर पर गोली चलाई थी। आरोपी ने सोशल मीडिया पर चर्चित होने व धाक जमाने के लिए यशवंत गोली दागी थी। इस षडय़ंत्र में अजय साल्वी और दीपक प्रजापति भी शामिल थे।