Lok Sabha Election Ghazipur : Mukhtar Ansari की भतीजी Nusrat बोलीं लोकतंत्र को प्लीज़ बचाइए #MukhtarAnsari #GhazipurNews #LokSabha
गाजीपुर में लोकसभा का चुनाव अंतिम चरण में गाजीपुर से समीजवादी पार्टी प्रत्याशी अफ़ज़ाल अंसारी की बड़ी बेटी नुसरत अंसारी अपने पिता के लिए लोगों से एक वोट देने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क अभियान में जुटी हुई हैं। नुसरत गाजीपुर शहर के रजदेपुर मोहल्ले में चल रहे एक कोचिंग सेंटर में पहुची। जहां पढ़ाई कर रहे युवा छात्र-छात्राओं से वो मुखातिब हुई...उन्होने कहा कि लोकतंत्र को प्लीज़ बचाइए, सरकार को बदलना जरूरी है।