HD Revanna Arrested : हिरासत में JDS नेता HD रेवन्ना, अश्लील वीडियो नहीं इस मामले में हुआ एक्शन #karnataka #revanna #jds #hd #Prajawalrevanna #sexscandle #loksabhaelection2024
HD Revanna Arrested: कर्नाटक में अश्लील वीडियो मामले में फंसे जेडीएस के पूर्व नेता प्रज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को बेंगलुरु के केआर नगर पुलिस स्टेशन ने हिरासत में लिया है. उनके ऊपर अपहरण का एक मामला दर्ज था, उसी मामले में एसआईटी ने उन्हें हिरासत में लिया. इस मामले में एचडी रेवन्ना ने कोर्ट में अग्रिम जामानत याचिका दायर की थी, जिसे नामंजूर कर दिया गया.