प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ पुलिस ने राजस्थान, मध्यप्रदेश तथा गुजरात में कई प्रकरणों में वांछित चल रहे ईनामी आरोपी को अखेपुर गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाश तीनों राज्य की पुलिस काफी समय से कर रही थी। आरोपी के खिलाफ प्रतापगढ़ पुलिस ने 25 हजार व मध्यप्रदेश की पुलिस ने 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास ने बताया कि इन दिनों वांछित, ईनामी अपराधियों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस इंचार्ज मिश्रीलाल चौहान की टीम ने 25 हजार रुपए के ईनामी आरोपी रफीक पुत्र अकदरशाह उर्फ कैप्टन पठान निवासी अखेपुर थाना प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है। प्रतापगढ़ पुलिस ने 29 अगस्त 2023 को एक मकान पर दबिश देकर एक महिला के कब्जे से 12 बोर बन्दूक के 21 कारतूस व एक 12 बोर बन्दूक की राड जब्त की थी। इस प्रकरण में आरोपी रफीक फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि रफीक इन दिनों अपने गांव अखेपुर आया हुआ है। इस पर पुलिस की टीम उसके घर पहुंची। जहां उसके पिता के घर से दबिश देकर डिटेन किया। कोतवलाी पुसिल ने आरोपी को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ की जा रही है।