प्रतापगढ़. शहर के बगवास स्थित फल सब्जी मंडी में समर्थन मूल्य पर चल रही सरसों और चने की खरीद में किसान जहां बड़ी मात्रा में सरसों लेकर आ रहे हैं। वहीं चने का समर्थन मूल्य बाजार भाव से कम होने के कारण कोई भी किसान चने लेकर अभी तक नहीं पहुंचा है। समर्थन मूल्य खरीद केंद्र प्रभारी परमेश्वर गुर्जर ने बताया कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए बीती एक अप्रेल से बगवास फल सब्जी मंडी में खरीद केंद्र शुरू किया गया था। इसके लिए पंजीयन की प्रक्रिया की गई थी। जिसमें चने के लिए 8 किसानों ने और सरसों के लिए 480 किसानों ने अपना पंजीयन करवाया था। सरकार की ओर से 5650 प्रति क्विंटल सरसों और 5440 रुपए प्रति क्विंटल चने का समर्थन मूल्य तय किया गया है। लेकिन कृषि उपज मंडी में चने का भाव वर्तमान में अधिकतम 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। जिसके कारण एक भी किसान समर्थन मूल्य पर चने बेचने के लिए खरीद केंद्र पर नहीं लाया। वहीं दूसरी ओर सरसों के भाव अच्छे मिलने से अभी तक 307 किसानों की 6505 क्विंटल सरसों तोली जा चुकी है । किसानों को इसके एवज में 3 करोड़ 67 लाख रुपए का ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है। खरीद केन्द्र की ओर से किसानों से अपील की है कि गेहूं, चने की समर्थन मूल्य पर खरीद जारी है। किसान अपनी उपज को बेचने के लिए पंजीयन करवाए।