हिण्डौैनसिटी. जिला स्तरीय हिण्डौन चिकित्सालय की प्रयोगशाला रक्त की बायो केमेस्ट्री जांच के मामले में हाई ट्रेक हो गई है। इसके लिए प्रयोगशाला में 11 लाख रुपए की कीमत की जर्मन टेक्नालॉजी की फुली ऑटो बायो केमेस्ट्री ऐनेलाइजर मशीन स्थापित की गई है। इस मशीन से एक घंटे में 40 रोगियों के एक बार के ब्लड सेम्पल से बायोकेमेस्ट्री की 680 जांच की जा सकती हैं।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र कुमार गुप्ता व प्रयोगशाला प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि फुली ऑटोमेटिक मशीन से एक सेम्पल से ही कई कई प्रकार की बायोकेमिस्ट्री जांच हो सकेगी। पहले सेमी ऑटो एनेलाइलर मशीन से एक रोगी की एक से अधिक बायो केमेस्ट्री रक्त जांच होने पर हर जांच के लिए सेम्पल लगाने से लेकर रिएजेंट डालने तक की पूरी प्रक्रिया दोहरानी पड़ती थी। फुली ऑटोमेटिक मशीन में पहले से ही सभी जांचों के रिएजेंटस लोड होने से एक बार ब्लड सीरम का सेम्पल से ही सभी जांच हो जाती हैं।