सवाईमाधोपुर. कहने को तो जिला मुख्यालय पर आलनपुर रोड पर बी श्रेणी की कृषि उपज मण्डी संचालित है लेकिन मण्डी प्रशासन की अनदेखी से समस्याओं का अम्बार लगा है। गर्मी के मौसम में किसान व व्यापारियों व पल्लेदारों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंडी में आने वाले किसानों व व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है।
ठंडे पानी व छाया के नहीं इंतजाम
मंडी में उपज बेचने आने वाले किसानों सहित व्यापारियों को ना तो पीने के लिए ठंडा पानी मिल पा रहा है और ना ही मंडी परिसर में छाया के कोई इंतजाम है। इन दिनों मण्डी में सरसों, चना, गेहूं की भरपूर आवक हो रही है। ऐसे में मंडी में जिंस रखने की जगत तक नहीं मिल रही है। यहां ना तो डोम की व्यवस्था है और ना ही प्लेटफॉर्म है। ऐसे में किसानों व व्यापारियों की जिन्स सडक़ पर ही खुले आसमान तले रखी है।
बारिश में भीगती है फसलें, ढकने के नहीं प्रबंध
किसानों और व्यापारियों की जिंस खुले आसमान के तले पड़ी रहती है। ऐसे में बारिश हो जाए तो पूरी फसल भीगकर खराब हो जाती है। मंडी प्रशासन की ओर से किसानों व व्यापारियों को तिरपाल तक मुहैया नहीं कराए जाते है। इससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है। व्यापारियो को भी भारी नुकसान होता है। कई बार मण्डी सचिव व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।