लाहौल-स्पीति विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अनुराधा ने बुधवार को केलांग में अपना नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर लाहौल-स्पीति के प्रभारी जगत राम नेगी, सह प्रभारी सुंदर सिंह भी मौजूद रहे। अनुराधा ने दोपहर बाद एसडीएम कार्यालय केलांग में अपना पर्चा भरा। इसे पहले कांग्रेस ने केलांग बाजार में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया।