एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Crisis) के मैनेजमेंट और क्रू के बीच छिड़ी लड़ाई में अब नया मोड़ आ गया है. कंपनी ने अचानक छुट्टी (mass sick leave) पर गए करीब 30 क्रू मेंबर्स को टर्मिनेशन लेटर (termination letter) थमा दिया है. साथ ही बाकी कर्मचारियों को भी अल्टीमेटम (ultimatum) दे दिया है. जानिए मामले का पूरा अपेडेट