सिरोही. दिनोंदिन गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। जिले में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिन चढ़ने के साथ गर्मी का असर बढ़ने लगता है। दोपहर तक गर्मी पूरे परवान पर होती है, जिसके चलते सड़कें भी भट्टी की माफिक तपने लगती हैं।