Rajasthan Weather : पश्चिम से आ रही हवा से राजस्थान में 15 मई से हीट वेव का अलर्ट, इतना चढ़ेगा पारा

Patrika 2024-05-13

Views 773

इन दिनों पूरा प्रदेश गर्मी की चपेट में है। दिन में तपिश और लू ने लोगों को बेहाल कर रखा है। कोटा शहर का तापमान 43.1 डिग्री रहा। इससे दिन में गर्मी से राहत नहीं मिल रही, वहीं रात में भी गर्म हवा परेशान कर रही है। पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण हुई बारिश से कुछ राहत मिली थी।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी हवा के कारण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आगामी दिनों में पारा 45 पार भी जा सकता है। सोमवार को 2 डिग्री बढ़कर अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

शाम 5 बजे तक तपन

इधर, सोमवार सुबह से ही सूरज के तेवर तल्ख रहे और दिनभर गर्म हवा की वजह से लोग परेशान रहे। घरों से बाहर निकले लोगों ने तपिश से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों से लेकर छांव का सहारा लिया। शाम पांच बजे तक भी चिलचिलाती धूप की तपन महसूस की गई। वहीं, रात होने पर भी गर्म हवा का असर बना रहा।

पिड़ावा में शाम को बारिश

झालावाड़ जिले में सोमवार को मौसम बदला हुआ रहा। कभी तेज धूप तो कभी बादल छाए रहे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ जगह बूंदाबांदी हुई। वहीं रविवार रात कई जगह जोरदार अंधड़ आया। मौसम में आई इस तब्दीली से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पिड़ावा कस्बे में शाम को 20 मिनट हल्की बारिश हुई। ऐसे में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम 28 डिग्री रहा।

अब हीट वेव करेगी परेशान

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी एक सप्ताह मौसम साफ रहने वाला है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में हीट वेव चल सकती है। 15 मई से पश्चिमी राजस्थान में एक नया हीट वेव/लू का दौर शुरू होने की प्रबल संभावना है। जिससे आगामी 72 घंटों में राज्य के कुछ भागों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व 15 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की प्रबल संभावना है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS