तमिलनाडु के कक्षा 11 के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। सरकारी परीक्षा निदेशालय की ओर से जारी परिणाम में 91.17 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। पिछले साल यह 90.93 प्रतिशत था। पिछले साल 776844 परीक्षार्थियों में से 706413 ने यह परीक्षा पास की थी। इस बार की परीक्षा में छात्राओं की उत्तीर्णता दर 94.69 प्रतिशत और छात्रों का सफलता प्रतिशत 87.26 रहा। इस बार अनुपस्थित विद्यार्थियों की संख्या 9049 रही। अशोक नगर गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर छ़ात्राओं ने अपने मार्क्स ऑनलाइन देखे।