जैसलमेर में जनजीवन को तन झुलसाने वाली गर्मी और लू के थपेड़ों ने जबर्दस्त ढंग से प्रभावित किया है। बुधवार को दिनभर जैसाण के बाशिंदे गर्मी की मार से त्रस्त दिखाई दिए। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 44.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो मंगलवार की तुलना में 1.1 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सै. रहा। यह एक दिन पहले 28.6 डिग्री था। बुधवार को दोपहर में सूर्यदेव की प्रखर किरणें असहनीय प्रतीत हुई।