आमिर खान की बेटी आयरा खान के पति नुपुर शिखरे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो काफी फनी है, इस वीडियो को नुपुर की मां ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फनी वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि आमिर खान की बेटी आयरा खान को बहू के रूप में पा कर उनकी लाइफ मजे में कट रही हैं। उनके बेटे की लाइफ काफी बदल गई है। नुपुर अब पहले से अधिक काम करने लगे हैं। इस वीडियो को उन्होंने मराठी कैप्शन के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में नूपुर शिखरे झाडू पोछा करते दिख रहे हैं। वह वीडियो में अपनी मां के लिए चाय भी बनाते और कभी बिस्कुट खिलाते हुए दिख रहे हैं। वह अपनी मां की सेवा एकदम नौकरों की तरह कर रहे हैं। दर्शक इस वीडियो को देख हंस-हंस के लोटपोट हो रहे हैं।