कलक्टर साहब अब तो छुड़वा दो, नहीं तो फिर हम लोग बरबाद हो जाएंगे, रहम करो.....

Patrika 2024-05-16

Views 88

नागौर. भारतीय किसान यूनियन टिकैत की ओर से मेड़ता पशु मेला से बैलों सहित रवाना हुई गाडिय़ों को मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम संबोधित ज्ञापन जिला कलक्टर को दिया गया। ज्ञापन में बताया किया गया कि मेडता मेले से सभी प्रक्रियाएं पूरी कर वैध कागजातों के साथ नियमानुसार बैलों को मेडता पशु मेले से गत 27 अप्रैल को 113 गाडिय़ों में बैलो को मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई गाडिय़ां आज भी निम्बाहेडा थाना, पिपलिया मंडी में रोकी हुई है। जबकि इनके पास आवश्यक सारे वैधानिक दस्तावेज है और निर्धारित पैमाने के अनुसार ही बैलों को गाडियों में भरा गया है। इस संबंध में पूर्व में भी विगत 23 अप्रैल को ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किए जाने के बाद भी अब तक समाधान नहीं हुआ है। ट्रकों को केस मुक्त करवाने की व बैलों को गौशालाओं से मुक्त कराने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। इसके चलते कई गाडिय़ों की किस्तें बकाया चल रही है। हालात इसी तरह रहे तो फिर प्रदेश के पशु मेलों में कोई नहीं आएगा, और यह पूरी तरह से बंद हो जाएगा। इसका राजस्थान के पशु पालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड, महामंत्री प्रेमसुख जाजड़ा, महेन्द्र सिंह झाड़ेली, महेन्द्र, रवीन्द्र, सुशील आदि मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS