खैरथल/ सोडावास. एक माह सरिस्का के बफर जोन से निकला भालू पिछले तीन दिनों से खैरथल, हरसौली व मुण्डावर क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। शुक्रवार सुबह भालू मुंडावर के गांव नाहरखेड़ा में पहुंच गया। गांव में श्वानों ने भालू का पीछा किया तो वह झाडि़यों में छिप गया। भालू को देखकर ग्रामीणों ने सुबह सात बजे वनकर्मियों को इसकी सूचना दी।