सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लाल चेक शर्ट पैंट में एक्टर वोट डालने जाते हुए दिख रहे हैं। धर्मेंद्र अपनी गाड़ी में बैठने जा रहे होते हैं तभी ये देख धर्मेंद को गुस्सा हो जाता है।वीडियो में धर्मेंद्र गुस्सा दिखाते हुए कहते हैं कि- यार शायर बनो, देश भक्त बनो, अच्छे इंसान बनो, मां बाप से प्यार करो।’ आगे एक्टर कहते हैं -आपको मालूम है जो मुझसे कहलवाना चाहते हो।’ इसके बाद एक्टर गुस्से में अपनी गाड़ी में बैठ जाते हैं। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।