Avneet Kaur Second Look Cannes: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन सेलेब्स ने अपने स्टाइल और फैशन सेंस का खूब जमकर जलवा बिखेरा है. ऐश्वर्या, कियारा, जैकलीन और अदिति राव हैदरी के बाद अब अवनीत कौर (Avneet Kaur) के कान्स लुक्स सोशल मीडिया पर तारीफें बटोर रहे हैं. जी हां...महज 22 की उम्र में अवनीत कौर ने कान्स में डेब्यू कर लिया है. और अब अवनीत कौर के कान्स 2024 के रेड कार्पेट पर वॉक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन वीडियो में अवनीत कौर कुछ ऐसा करती नजर आ रही हैं, जिसने उनके फैंस का दिल जीत लिया है.
In the video, Avneet Kaur (Avneet Kaur Cannes) is first seen posing on the red carpet with style and smile. Then as soon as Avneet Kaur reaches near the stairs, she bends down and touches the stairs with her hand and puts it on her forehead. Usually people do this before entering a temple or a place of worship. But people are liking Avneet doing this before going to the red carpet of Cannes, one of the biggest film festivals in the world.
#avneetkaurstairstouchvideo #avneetkaursecondcanneslook #avneetkaurcannesredcarpetvideo #cannes2024fullvideo #avneetkaurnewstoday
~PR.111~ED.120~