नागौर. शहर के कांकरिया विद्यालय में स्थापित जलदाय विभाग के पंप हाउस में लगा बिजली का 315 केवी का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। इस दौरान ट्रांसफार्मर जलते देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे जलदाय कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में ट्रांसफार्मर की आग बुझाई गई। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता
जयनारायण मेहरा ने बताया कि इसके जलने की वजह से शहर के बड़ली, संत बलराम दास, बख्ता सागर, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, राठौरी कुंआ, दुलाया, टी बी हॉस्पिटल, शारदा बाल, प्रताप सागर, बालवा हाउसिंग बोर्ड, हरिजन बस्ती, राजपूत कॉलोनी उच्च जलाशय से होने वाली जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। इसके अलावा ् सरस डेयरी एवं रेलवे स्टेशन की जलापूर्ति नहीं होगी।
आग में जलकर खाक होता और अधिकारी मजबूर देखते रहे
नागौर. शहर के कांकरिया विद्यालय में स्थापित जलदाय विभाग के पंप हाउस में लगा बिजली का 315 केवी का ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। इस दौरान ट्रांसफार्मर जलते देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जानकारी मिलने पर पहुंचे जलदाय कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बाद में ट्रांसफार्मर की आग बुझाई गई। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता
जयनारायण मेहरा ने बताया कि इसके जलने की वजह से शहर के बड़ली, संत बलराम दास, बख्ता सागर, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, राठौरी कुंआ, दुलाया, टी बी हॉस्पिटल, शारदा बाल, प्रताप सागर, बालवा हाउसिंग बोर्ड, हरिजन बस्ती, राजपूत कॉलोनी उच्च जलाशय से होने वाली जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। इसके अलावा ् सरस डेयरी एवं रेलवे स्टेशन की जलापूर्ति नहीं होगी।