अजमेर. रामनगर क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) के स्वामित्व की कब्जे में ली गई भूमि व भूखंड बाउंड्री वॉल पर पेंट से लिखी तहरीर व लगाए गए साइेनज बोर्ड लगाने के बावजूद भू-माफिया द्वारा तहरीर को पोतने व दीवार ऊंची करने की कार्रवाई को एडीए प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। एडीए की टीम ने सोमवार दोपहर ढाई बजे मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से बनाई गई दीवार व टिनशेड ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर भूखंड की रजिस्ट्री होना बताते हुए एक महिला ने हंगामा मचाया जिसे महिला पुलिस ने काबू में कर एक ओर कर दिया। करीब एक घंटे चले घटनाक्रम के बाद एडीए की टीम ने अवैध अतिक्रमण हटा दिए। इस दौरान एडीए पुलिस जाब्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।