वीडियो # तस्करी कर ले जा रहे थे गोवंश, दो आरोपी गिरफ्तार

Patrika 2024-05-29

Views 101

छिंदवाड़ा/महलपुर. मोहखेड़ थाना क्षेत्र के शक्करझिरी गांव में मंगलवार शाम पुलिस ने तस्करी कर ले जाए जा रहे सात गोवंश को मुक्त कराया। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गो तस्करी के बारे में पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी। कार्यकर्ताओं ने जंगल के रास्ते जा रहे चार लोगों को कोसमघाट के एक खेत मे रोका। इनके पास 6 गाय और 1 बछड़ा था। दो लोग तो भाग छूटे व जगन्नाथ देशमुख निवासी ग्राम शक्करझिरी, महादेव भोमल निवाशी लावाघोघरी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि सदन पाठे निवासी महलपुर एवं देवाजी भोमल थाना लावाघोघरी भाग गए हैं। खबर मिलने पर मोहखेड़ थाना प्रभारी रघुवंशी ,पारस नाथ आर्मो, मुंसी वरकड़े , रूपनारायण मौके पर पहुंच गए। पकड़ाए गोवंश व दोनों आरोपियों को मोहखेड़ थाना लाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS