हिमालचल प्रदेश के कुल्लू में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस के अंदर घुस चुकी है इसलिए स्वतंत्र भारत में किसी औरंगजेब को पैदा मत होने देना I उन्होंने कहा औरंगजेब ने काशी में भगवान विश्वनाथ तोड़ा था I मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर मस्जिद का निर्माण कर दिया I सीएम योगी ने कहा हमें इन दुष्टों को फिर से जीवित नहीं होने देना है इसलिए हम यूपी के अंदर बहुत सख्ती से निपटते हैं ऐसे लोगों से I
#CMYogi #YogiAdityanath #CMYogiRallyHimachal #HimachalPradesh #PMModi #BJP #RajnathSingh #DefenceMinister #IndiaAlliance #Congress #SamajwadiParty #IndiaAllianceMeeting #RahulGandhi #AkhileshYadav #TejashwiYadav #MukeshSahani #ManojTiwari