बीजेपी के नेता रोहन गुप्ता ने पंजाब में पीएम मोदी के आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सिर्फ एक चुनावी गठबंधन है। दोनों अपनी चुनावी नैया को डूबते हुए देखकर एक दूसरे को बचाने का विफल प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा पीएम मोदी के ध्यान करने पर विपक्ष की आपत्ति पर रोहन गुप्ता ने कहा कि विपक्ष को व्यक्तिगत आस्था की बात छोड़कर अपने मुद्दों पर फोकस करना चाहिए। इससे विपक्ष की निराशा प्रकट हो रही है। इसके अलावा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर की साथ ही विपक्ष को लेकर कहा कि उन्हें भी पता है कि जमीनी हकीकत क्या है।
#RohanGupta #BJP #LoksabhaElection2024 #Punjab #AamAadmiParty #Congress #INDIAlliance #PMModi #BJP Leaders