लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत 1 जून को वाराणसी में मतदान होना है। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर आईएएनएस ने भी काशीवासियों से बातचीत की। बनारस में 70 साल से प्रसिद्ध लक्ष्मी चाय वाले के मालिक ने कहा कि मोदी जी के कार्यकाल में बहुत सारे विकास हुए जिसको गिनाया नहीं जा सकता है काफी सारे विकास हुए उनके बारे में नहीं बताया जा सकता है मंदिर बना है कॉरिडोर बना है सड़कें बनी हैं और साफ भी हुई हैं। जमशेदपुर से आए पर्यटक ने कहा कि पहले के बनारस और आज के बनारस में बहुत बड़ा अंतर है पहले सब कुछ खंडहर टाइप का था लेकिन अब सब बदल चुका है। बनारस के स्थानीय निवासी अग्रवाल जी ने कहा कि 2014 से पहले बनारस में कुछ भी नहीं था सब कुछ 2014 के बाद हुआ है, मोदी जी ने कहा था कि वह बनारस को क्योटो बनाएंगे और उन्होंने बनारस को क्योटो बना दिया है। मथुरा से आई शालिनी ने कहा कि बनारस में पहले से बहुत ज्यादा अधिक विकास हुआ है मंदिर प्रांगण में विकास है, सड़कों पर भी विकास है, घाट पर भी विकास है। बनारस के ही रहने वाले स्थानीय निवासी ने बताया कि बनारस में विकास बहुत हुआ है, बहुत सारे टूरिस्ट आए हैं सड़कों का निर्माण हुआ है मंदिर अच्छे बने हैं।