आनंदपुर साहिब निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर के लखनौर गांव में एक मतदान केंद्र पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मतदान किया इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा, आज दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का महापर्व है। आज अंतिम चरण का मतदान है। आज देशवासियों द्वारा दिया गया एक-एक वोट तय करेगा कि इस देश की दिशा और दशा क्या होगी. हमारे देश का लोकतंत्र कितना मजबूत होगा ये आज वोट की ताकत से देश की जनता तय करेगी। वोट देने का अधिकार बहुत लंबे संघर्ष के बाद देशवासियों को दिया गया। मैं आज विनती करता हूं कि वोट जरूर डालें I उन्होंने कहा अगर आज वोट डालने से चूक गए तो अगले 5 साल तक फिर ये मौका नहीं आएगा I
#RaghavChadha #Punjab #PunjabLokSabhaElection #PunjabLokSabhaChunav #LokSabhaElectionSeventhPhaseVoting #SeventhPhaseVoting #PunjabSeventhPhaseSeats #PunjabSeventhPhasevotingSeats