भारतीय क्रिकेट जगत के दिग्गज सुरेश रैना और आरपी सिंह की मौजूदगी में दिल्ली में इंडिया चैंपियन्स टीम की जर्सी लॉन्च की गई। इस दौरान क्रिकेटर राहुल शर्मा भी मौजूद रहे। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग के लिए टीम की जर्सी के साथ ही स्क्वॉड का ऐलान भी किया गया। इस मौके पर टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को लेकर पूछे गए सवाल पर सुरेश रैना ने कहा कि हमारी टीम बहुत अच्छी नजर आ रही है। रोहित शर्मा ने टीम का नेतृत्व अच्छे से किया है। हमारे पास विकल्प ज्यादा हैं, दो ऑलराउंडर हैं। पाकिस्तान के साथ 9 जून को होने वाले मैच पर रैना ने कहा कि जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं तो आप कोशिश करते हो कि आप अच्छा परफॉर्म करो। जब वो देश का तिरंगा लहराता है न तब आप सोचते हो कि जी जान लगा देंगे लेकिन इनसे नहीं हारेंगे।
#IndiaChampionsTeam #WorldChampionshipofLegends #SureshRaina #RPSingh #T20WorldCup #America #IndiaChampionsJersey