Sasaram में मतदान केंद्र पर दिव्यांग को नहीं मिली Wheel Chair फिर भी किया मतदान

IANS INDIA 2024-06-01

Views 59

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान में सासाराम की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। जिले में ऐसे कई मतदान केन्द्र हैं जहां दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर और रैंप की व्यवस्था की गई है लेकिन कुछ जगह से उदासीनता वाली तस्वीर सामने आ रही है व्हीलचेयर तो दूर की बात है दिव्यांग को कोई कर्मी उठाकर उसे मतदान करवाने वाला भी नहीं मिल रहा है। मोहनिया विधानसभा के बरेज में उत्क्रमित मध्य ग्रामीण विद्यालय के बूथ संख्या 146,147 में एक दिव्यांग मतदाताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिव्यांगों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई जिससे वहां पहुंचे दिव्यांगों को वोट देने में काफी दिक्कत आई। इस मामले में जब दिव्यांग से पूछा गया तो उसने कहा कि मैं यहां तक अकेले आया हूं, अकेले ही वोट देकर जा रहा हूं हमारे लिए यहां किसी तरह की व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं की गई है और किसी भी कर्मी ने मेरी मदद नहीं की। इस मामले में मतदान पदाधिकारी ने कहा कि मुझे इस मामले में किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है अगर जानकारी मिलेगी तो हम उस हिसाब से व्यवस्था कर पाएंगे।

#LoksabhaElection2024 #SeventhPhase #Bihar #Sasaram #SpeciallyAbled #BiharElections #SasaramLoksabhaConstituency

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS