मोहनगढ़. नहरी क्षेत्र में एक युवक ने शुक्रवार को कच्चे झोंपड़े में रस्सी से फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक हरिराम मय जाब्ते के घटना स्थल पहुंचे। जहां फंदे से झूल रहे युवक के शव को उतारकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। रात्रि में शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में रखवाया गया। शनिवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया और आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार नहरी क्षेत्र में 7 एमटूएम में बाड़मेर जिला निवासी खेमराज कड़वासरा का मुरबा आया हुआ है। मुरबे में दमाराम ( 40) पुत्र तगाराम जाट निवासी खारिया खुर्द सिणधरी बाड़मेर काश्त का कार्य करता था। शुक्रवार को खेत में पानी की बारी थी। पानी लगाने के लिए दमाराम नहीं आया। इस पर आसपास के किसानों ने रहवासी झोंपड़े के पास जाकर देखा तो उसका लोहे का दरवाजा भीतर से बंद था। उसको आवाज भी लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। भीतर दमाराम का शव रस्सी से झूलता नजर आया। पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़कर रस्सी से लटक रहे युवक का शव उतारा। शव का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।