लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले 1 जून को चुनाव का अंतिम चरण खत्म होने के बाद सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया गया। एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए पटना साहिब से बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एग्जिट पोल एक्ज़ैक्ट पोल है जो देश करने जा रहा है। देश नरेंद्र मोदी जी को निर्णायक बहुमत देने जा रहा है। 282 से यात्रा शुरू हुई 19 में 303 हुई अब 400 के पार तो जो मोदी जी कह रहे थे उस पर लोग व्यंग्य करते थे वो समझें।
#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #PMNarendraModi #ModiGovernment #INDIAlliance #RavishankarPrasad