VIDEO: तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां हुई पूरी

Patrika 2024-06-03

Views 42

चेन्नई. चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जो 4 जून को सुबह 8 बजे शुरू होगी। एक अधिकारी ने बताया चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव संचालन नियम 1961 के नियम 54ए के अनुसार सबसे पहले डाक मतों की गिनती होगी। अधिकारी ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के मतों की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू होगी। तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों के लिए करीब 950 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोकसभा चुनाव में 69.72 प्रतिशत मतदान हुआ। धर्मपुरी में सबसे अधिक 81.20 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि चेन्नई सेंट्रल में सबसे कम 53.96 प्रतिशत मतदान हुआ।

38,000 कर्मचारी मतगणना प्रक्रिया में शामिल

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि राज्यभर में 39 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 38,000 कर्मचारी मतगणना प्रक्रिया में शामिल होंगे। अधिकारी ने बताया इन 39 मतगणना केंद्रों की 43 इमारतों में स्थित 234 कमरों में विस्तृत व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, विलावनकोड विधानसभा उपचुनाव की मतगणना भी एक साथ होगी। राज्यभर में कम से कम 3200 मतगणना टेबल की व्यवस्था की गई है। इनमें से प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14 टेबल हैं। उन्होंने कहा, आवश्यकता पडऩे पर अतिरिक्त टेबल लगाई जाएंगी और प्रत्येक मतगणना टेबल पर वोटों की गिनती की वीडियोग्राफी होगी। प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक (राजपत्रित अधिकारी या समकक्ष), एक मतगणना सहायक, कई मतगणना कर्मचारी (ग्रुप डी कर्मचारी) और एक माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा।
बाहर जाने की नहीं होगी अनुमति
मतगणना प्रक्रिया के दौरान मतगणना एजेंट और अन्य लोगों को मतगणना केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें भारत के चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित रिटर्निंग ऑफिसर 2023 के लिए पुस्तिका के अनुसार परिणामों की घोषणा के बाद ही बाहर जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया एक केंद्र पर मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) अंतिम परिणाम पत्रक तैयार करेंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को मिले वोटों की संख्या का विवरण होगा। इसके बाद आरओ को सभी 39 लोकसभा सीटों के मामले में फॉर्म 21सी और विलावनकोड उपचुनाव के मामले में 21डी के माध्यम से चुनाव के परिणाम की औपचारिक घोषणा करनी होगी।

लॉटरी के माध्यम से परिणाम

अगर किसी सीट पर चुनाव लड़ रहे दो उम्मीदवारों को सबसे अधिक वोट मिलते हैं और उनके वोटों की संख्या बराबर होती है तो परिणाम लॉटरी के माध्यम से घोषित किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS