लिगामेंट पूरी तरह से टूटने पर उसकी सर्जरी जितनी जल्दी करवा लिया जाए रिकवरी उतनी जल्दी और बेहतर होती है. यदि इसका उपचार टाला जाए तो मेनिस्कस यानी घुटने की गादी फटने लगती है यदि उसके बाद भी सर्जरी को टाला जाए तो अर्थाराईटिस भी हो सकता है.
मूल रूप से दमोह की निवासी और फिलहाल शहडोल में पदस्थ सरकारी अधिकारी संजुली जी के साथ ऐसा ही हुआ. UPSC की तैयारी करते समय उन्हें दिल्ली में चोट लगी थी. उस समय उनका ACL पूरी तरह से डेमेज हो गया था पर पहले व्यस्तता और बाद में सर्जरी के तनाव के चलते वे सर्जरी टालती रही जिसके चलते उनके मेनिस्कस भी डेमेज हो गए थे. आखिरकार 1 सितंबर 2023 में उन्होंने ACL और मेनिस्कस की सर्जरी करवाई. उनकी रिकवरी बहुत बेहतर है, वे सर्जरी के रिजल्ट से 100 % खुश है.
#aclinjury #aclreconstruction
#spolics #MeniscusTear
#meniscus #ACL
#aclrecovery
#drabhishekkalantri