जिला कलक्टर ने किया जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण

Patrika 2024-06-07

Views 9

प्रतापगढ़. जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बुधवार को जलापूर्ति व्यवस्था का निरीक्षण किया। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीन शहरी पेयजल योजना प्रतापगढ़ तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत 30 गांव की क्षेत्रीय पेयजल योजना के लिए जाखम बांध स्थित इंटेकवेल, इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन चोरमगरा तथा टांडा स्थित एनरूट गांवों की क्षेत्रीय पेयजल योजना के निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने विभाग के अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा संवेदक मौजूद रहे।

जिला कलक्टर पहुंची पीएचसी धमोतर
प्रतापगढ़. जिला कलक्टर डॉ.अंजली राजोरिया गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमोत्तर पहुंची और औचक निरीक्षण किया। जिला कलक्टर स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति गंभीर है। वह लगातार निरीक्षण के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रही है कि आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर परेशानी न आए। उन्होंने निरीक्षण कर विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से चिकित्सा सुविधाओं पर फीडबैक लेकर मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डों, साफ -सफाई और शौचालय व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों की संख्या, उपलब्ध उपकरणों और दवाइयों की उपलब्धता को लेकर भी पूछा और हर मरीज को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सभी समुचित उपचार मिले। मौके पर पीएचसी के चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS