NDA की मंत्रिमंडल की बैठक में Rajnath Singh ने Narendra Modi के नाम का प्रस्ताव दिया

IANS INDIA 2024-06-07

Views 4

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद केंद्र में सरकार बनाने को लेकर लगातार बैठक हो रही है. इसी के तहत दिल्ली में एनडीए की बैठक आयोजित की गई I
बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए के नेताओं का प्रस्ताव रखा और उन्होंने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव दिया I राजनाथ सिंह ने कहा आज हम बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता और लोकसभा के नेता के चयन के लिए यहां एकत्रित हुए हैं। मैं समझता हूं कि मोदी जी का नाम इन सारे पदों के लिए सबसे योग्य और उपयुक्त है I उन्होंने कहा मंत्री मंडल में उनके सहयोगी के रूप में उनकी कार्य क्षमता, उनकी कार्यकुशलता, दूरदर्शिता, प्रामाणिकता को मैंने प्रत्यक्ष देखा है, और मैंने ही नहीं देखा बल्कि समस्त देश वासियों ने इसे देखा हैI

#rajnathsingh #DefenceMinister #ndameeting #narendramodi #nitishkumar #chandrababunaidu #jpnadda #BJP #PMModi

Share This Video


Download

  
Report form