अपराधों पर लगे अंकुश, लम्बित प्रकरणों को शीघ्र हो निस्तारण

Patrika 2024-06-07

Views 12

धरियावद. बांसवाड़ा संभाग आईजी एस परिमला गुरुवार को धरियावद दौरे पर रहीं। उनके साथ प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास भी मौजूद थे। यहां दौरे में धरियावद सर्कल के थानों केशरियावाद, पारसोला, धरियावद थानों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश संबंधित थाना प्रभारी एवं अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान आईजी परिमला धरियावद थाना पहुंची। जहा उन्होंने धरियावद पुलिस उप अधीक्षक एवं धरियावद कार्यालय में विभागीय फाइलों का अवलोकन किया। साथ ही क्षेत्र में अपराधों में कमी, आपसी संवाद, भाईचार, शांति व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए।
क्षेत्र के कानून व्यवस्था का लिया फीडबैक
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पुलिस उप अधीक्षक नानालाल एवं थाना सीआई कपिल पाटीदार से क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर चर्चा की। पुलिस उप अधीक्षक नानालाल से अधीनस्थ थानों की कार्य प्रणाली मौजूदा स्थिति के बारे में फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने धरियावद थाना क्षेत्र में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। थाने में आने वाले फरियादी को त्वरित राहत के भी निर्देश।
सीएलजी, सखी सुरक्षा सदस्यों से की चर्चा
थाना क्षेत्र के निरीक्षण अवलोकन के बाद आईजी सीधे धरियावद थाने पहुंची। जहां पुलिस जवानों ने आईजी एस परिमल को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद थाना परिसर में आईजी परिमला एवं जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के साथ मिलकर सीएलजी सदस्यों, सखी सुरक्षा दल आदि की सयुक्त बैठक ली। बैठक में उन्होंने सीएलजी सदस्य एवं प्रबुद्धजनों एवं आमजन से सीधा संवाद कर उनकी समस्या जानी। बैठक के दौरान नगर के पुराना बस स्टैंड से अस्पताल मार्ग तक बिगड़ी यातायात व्यवस्था में सुधार, वन-वे यातायात की शुरुआत करने, धरियावद थाने में नफरी स्टाफ बढ़ाने, साइबर अपराध के तहत कानूनी कार्यवाही, तेज गति से दौड़ते वाहनों पर अंकुश, धरियावद बस स्टैंड पर अस्थाई पुलिस चौकी आदि मुद्दे रखे गए। बैठक में उठी मांग समस्या का त्वरित निस्तारण उन्होंने पहली प्राथमिकता बताई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने साइबर अपराध कानून, महिला सुरक्षा, सीएलजी सदस्य, महिला आत्म रक्षा आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा की क्षेत्र में बिना नंबर के वाहन एवं काले शीशे के वाहन से होने वाले अपराध को ध्यान में रखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्षेत्र में इस प्रकार के बिना नंबर के वाहन या काले शीशे वाहन पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के थाना अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा। ऐसे में संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारी इस और ध्यान देकर 10 दिवस में इस का निराकरण कर ठोस कार्यवाही करें। बैठक में व्यापार संघ के सूर्य प्रकाश बोहरा, प्रदीप कोठारी, दिव्या सोनी, भोजपुर सरपंच कालूलाल मीणा, प्रताप मेहता, महेश पालीवालए आदि मौजूद थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS