पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता और राज्यसभा सांसद रामदास आठवले ने कहा कि दस सालों में देश के कोने कोने में जो विकास को पहुंचाने का काम हुआ था, 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर मोदी साहब ने अपना विजन पूरा करने का काम किया था। जरूर कुछ सीटें बीजेपी की कम हुई होंगी लेकिन एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है हमने वोट मांगा था एनडीए के नाम पर इसलिए हमें स्पष्ट बहुमत मिला है। प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे चाय पे चर्चा के लिए बुलाया था।
#pmnarendramodi #pmmodioath #councilofministers #ramdasathawale #republicanpartyofindia #nda #opposition