बालाघाट. जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रुप में मनाई गई। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगर में मप्र आदिवासी विकास परिषद ने जल, जंगल, जमीन के प्रणेता, महामानव जननायक बिरसामुंडा की शहादत दिवस मनाया। जिला अस्पताल रोड स्थित बिरसामुंडा चौक में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। साथ ही बिरसा मुंडा के मिशन, शहादत और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान को याद किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने कार्यक्रम के अंत में प्रतिमा के समीप मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी। उन्होंने कार्यक्रम समापन के पूर्व बिरसा मुंडा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश हुए पूरे देश में सामाजिक एकता की बात रखी।