Noor Malabika Das Death: 'द ट्रायल' एक्ट्रेस नूर मालाबिका दास की मौत हो गई है। 37 साल की एक्ट्रेस की लाश उनके लोखंडवाला घर से मिली है। एक्ट्रेस की बॉडी देखकर माना जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।